NAM vs OMAN T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज में नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच का फैसला सुपर ओवर के माध्यम से हुआ जिसमें नामीबिया विजयी रही. नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में 11 रन से हराकर विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.
T20 World Cup 2024: ओमान ने बनाए थे 109 रन
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान गेरहार्ड इरासमस के इस फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और ओमान को 19.4 ओवर में 109 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. ओमान की तरफ से सर्वाधिक 34 रन खालिद कईल ने बनाए. इसके अलावा जिशान मक्सूद ने 22 रन का योगदान दिया. नामीबिया के लिए रुबने ट्रंम्पेलसन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट, डेविड विजा ने 3 ओवर में 28 रन देकर 3, कप्तान इरासमस ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 और बर्नार्ड ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिए.
T20 World Cup 2024: 110 रन नहीं बना सकी नामीबिया
110 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी नामीबिया को ओमान के गेंदबाजों ने कड़ा संघर्ष कराया. लगातार विकेट गंवाने की वजह से नामीबिया 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में नामाबिया को जीत के लिए महज 5 रन की जरुरत थी लेकिन ओमान के गेंदबाज मेहरान खान ने ओवर में 2 विकेट लिए और सिर्फ 4 रन दिए जिससे मैच टाइ हो गया और सुपर ओवर की तरफ चला गया. जेन फ्री लिंक ने सर्वाधिक 45 रन बनाए थे जबकि मेहरान ने 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए.
T20 World Cup 2024: सुपर ओवर में फैसला
नामीबिया और ओमान (NAM vs OMAN) के बीच हुए इस मैच का नतीजा सुपरओवर से निकला. सुपर ओवर में नामीबिया के लिए डेविड विजा (David Wiese) और कप्तान इरासमस आए. विजा ने 4 गेंद पर 13 और इरासमस ने 2 गेंद पर 8 रन बनाए. दोनों मिलकर ओमान को जीत के लिए 22 रन का लक्ष्य दिया. ओमान 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 10 रन बना सकी और मैच 11 रन से हार गई. नामीबिया के लिए आखिरीओवर डेविड विजा ने फेंका था. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने मैच में 4 विकेट और कुल 22 रन बनाए थे.
Read Also:- WI vs PNG: पापुआ न्यू गिनी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज, मुश्किल से मिली जीत