भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट व टी 20 सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को आगाह किया है. हरभजन ने कहा है कि टीम इंडिया को छोटी टीमों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि वह कई बार अच्छा खेल दिखा जाती हैं. भारत को बांग्लादेश को कमतर आंकने की गलती करने से बचना होगा.
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. पहला मैच 23 सितंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. पहला टेस्ट चेन्नई में होगा, तो वहीं दूसरा टेस्ट कानपुर में. इसके बाद दोनों ही टीमों को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच ग्वालियर में 7 अक्टूबर, दूसरा मैच दिल्ली में 10 अक्टूबर और तीसरा मैच हैदराबाद में 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया
हरभजन ने कहा, “ये शानदार सीरीज होगी. भारतीय टीम काफी काबिल है और उसमें बेहद क्षमता है, लेकिन हम बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते. उन्होंने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में धूल चटाई है. कई बार छोटी टीमें अच्छा खेल दिखाती हैं और मैच जीत जाती हैं.”
भज्जी ने दी जय शाह को बधाई
भज्जी ने जय शाह को बधाई देते हुए कहा, “मैं जय भाई को आईसीसी का चेयरमैन बनने पर बधाई देता हूं. जब भी भारत से कोई आईसीसी चेयरमैन बनता है, ये काफी बड़ी चीज होती है. मैं चाहता हूं कि जिस तरह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाया उसी तरह से वह बाकी देशों में भी क्रिकेट को आगे ले जाएं.”