हार्दिक पांड्या की दीवानी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, सरेआम बोलीं- ‘I Love Him’

टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही हार्दिक और नताशा स्टेवकोविक ने तलाक की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद से हर कोई चौंक गया था. हार्दिक से तलाक लेने के बाद नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया चली गईं. वहीं, तलाक के बाद हार्दिक का नाम कई सेलेब्स से जुड़ चुका है, जिसमें अनन्या पांडे, सिंगर जैस्मिन वालिया और अब एक एक्ट्रेस ने खुद हार्दिक के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है.

दरअसल, प्यार का पंचनामा फेम इशिता राज ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में हार्दिक को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है. उन्होंने कहा है कि वो उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishita Raj💫 (@iamishitaraj)

हार्दिक पांड्या को लेकर क्या बोलीं इशिता

इशिता से जब हार्दिक के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- हार्दिक पांड्या एक महान क्रिकेट ऑलराउंडर है. जब वो क्रीज पर होते हैं तो उनको बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आता है. आई लव हिम, मिडिल ऑर्डर में वह भारतीय क्रिकेट टीम की जान हैं. वाकई वह मेरे पसंदीदा क्रिकेटर में से एक हैं. हालांकि, इशिता के बयान को हार्दिक पांड्या की लव लाइफ से नहीं जोड़ा जा सकता.

इन मूवीज में इशिता ने किया है काम

इशिता राज, निर्देशक लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचानामा’ सीरीज और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में भी इशिता ने अहम भूमिका अदा की है.

हार्दिक के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थीं नताशा

कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नताशा, हार्दिक के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही थीं. इसलिए, उन्होंने अलग होने का फैसला किया. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक अपने आप में मस्त थे और बहुत दिखावटी भी. इस बिहेवियर को नताशा बर्दाश्त नहीं कर पाईं. उन्हें एहसास हुआ कि दोनों में बहुत अंतर है. उन्होंने हार्दिक संग तालमेल बिठाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या मई 2020 में शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों ने शादी रचाई थी. वैसे नताशा, शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि, शादी के बाद कपल ने अपने बच्चे का स्वागत किया था.