पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की खबरों के कारण चर्चा में बने हुए हैं. लंबे वक्त से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं है. अब इस खबर को एक बार फिर से हवा मिल चुकी है. दरअसल, नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने अपनी एक पोस्ट में सूटकेस की फोटो शेयर की, जिस पर लिखा है ‘यह साल का वह समय है.’ इसके साथ उन्होंने जो इमोजी बनाई. उनके इस पोस्ट पर लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिया कि नताशा हार्दिक का घर छोड़कर मायके सर्बिया जा रही हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले हार्दिक की प्राची सोलंकी के साथ फोटो सामने आई थी. प्राची पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. इंस्टाग्राम पर वह प्राची सोलंकी मेकओवर्स के नाम से एक पेज भी चलाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं और वो खुद को डिजिटल क्रिएटर भी बताती हैं.दोनों की साथ में फोटो देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि हार्दिक और प्राची एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीरें पोस्ट हुईं फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक ने कमेंट किया, ‘नताशा से बेहतर।’ ‘आप प्लीज इससे शादी कर लो’, दूसरे यूजर ने कमेंट किया. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘नताशा स्टेनकोविक को रिप्लेस कर दिया गया है.’ इतना ही नहीं कुछ ने तो प्राची को भाभी 2 कहकर संबोधित किया.
वहीं हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. इतना ही नहीं जब पूरा देश टी-20 विश्व कप जीतने के लिए क्रिकेटर को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दे रहा था, तब नताशा की हार्दिक पांड्या के लिए बधाई पोस्ट कहीं नहीं दिखी. नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई, 2020 को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी के बंधन में बंधी थीं. इस शादी से कपल को एक बेटा भी है.