Team India का अगला वीरेंद्र सहवाग बन सकता है ये खिलाड़ी

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के संन्यास के बाद उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजी करने वाला कोई दूसरा खिलाड़ी टीम इंडिया में नहीं आया है. इस वजह से मौजूदा टीम इंडिया (Team India) में बैटिंग ऑलराउंडर की कमी है. ये कमी जल्द खत्म हो सकती है. हाल ही में एक खिलाड़ी ने देवधर ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन किया है जिसके बाद उसे भारतीय क्रिकेट टीम का अगला वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) माना जाने लगा है.

विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटा

हम जिस खिलाड़ी बात कर रहे हैं वो हैं आसाम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 21 साल के ऑलराउंडर रियान पराग. रियान पराग (Riyan Parag) घरेलू क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है लेकिन उनकी चर्चा जब भी होती है तो उनके खराब फॉर्म की वजह से लेकिन देवधर ट्रॉफी में ईस्ट जोन से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से अपनी तमाम विरोधियों को करारा जवाब दिया है और वो भी न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी. इस प्रदर्शन के बाद अन्य युवा खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी टीम इंडिया (Team India) का दावेदार माना जाने लगा है.

प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे

रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी में क्रिकेट फैंस को अपने प्रदर्शन से हैरान किया है. 5 मैचों में 88.50 की औसत से उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. इसमें दो तूफानी शतक (102 गेंद में 131 रन, 68 गेंद में 102 रन) शामिल हैं वहीं गेंदबाजी में भी इस युवा खिलाड़ी ने 5 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद ईस्ट जोन देवधर ट्रॉफी तो नहीं जीत सकी लेकिन रियान पराग को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. रियान पराग टूर्नामेंट के दौरान ठीक वैसी ही बल्लेबाजी की जिस तरह टीम इंडिया (Team India) के लिए वीरेंद्र सहवाग किया करते थे.

टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार होकते हैं

रियान पराग के साथ या उनके बाद IPL खेलने वाले यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों एक कमी है और वो ये है कि ये गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. रियान पराग की यही ताकत है. वे बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के दम पर भी मैच जीता सकते हैं.

वीरेंद्र सहवाग का चयन टीम इंडिया के लिए जब हुआ था तब वे भी निचले क्रम में बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी किया करते थे लेकिन बाद में वे श्रेष्ठ ओपनर बने. रियान पराग भी ऐसा कर सकते हैं. देवधर ट्रॉफी में जैसा प्रदर्शन उनका रहा है अगर आगे भी इसी तरह उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही तो वे आने वाले में टीम इंडिया (Team India) में उनका चयन तय है और वे वीरेंद्र सहवाग की कमी पूरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan-England विश्व कप मैच की तारीख में कोलकाता में काली पूजा के कारण बदलाव संभव