IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा 17 को, हार्दिक पांड्या की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है टी 20 कप्तान

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा 17 को, हार्दिक पांड्या की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है टी 20 कप्तान

IND vs SL:  भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए 17 जुलाई को भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है. पहले टी 20 सीरीज खेली जानी है. हार्दिक पांड्या इस सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या ही श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे लेकिन अब जो रिपोर्ट आ रही है वो उनके लिए निराशाजनक है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी जा सकती है

श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा होने से पहले खबर आ रही है कि टी 20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी जा सकती है. खबर ये भी है कि सूर्यकुमार यादव को टी 20 विश्व कप 2026 तक के लिए भारतीय टीम की कमान दी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम की कप्तानी करने और विश्व कप में कप्तानी करने का हार्दिक का सपना टूट जाएगा.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी. इसी के बाद सूर्या को टी 20 फॉर्मेट में अगले कप्तान के रुप में देखा जाने लगा. सूर्या टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उनकी फिटनेस भी कमाल है और टीम में उनकी स्वीकार्यता भी है. इसलिए अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है तो इसमें बहुत ज्यादा हैरानी वाली बात नहीं होनी चाहिए.

हार्दिक का बतौर कप्तान रिकॉर्ड 

हार्दिक पांड्या ने 16 टी 20 और 3 वनडे मैच में भारत की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में भारत ने 10 टी 20 और 2 वनडे मैच जीते हैं. देखना होगा कि सोशल मीडिया पर उन्हें कप्तानी से हटाने वाली खबरे सच होती हैं और उनकी कप्तानी का आंकड़ा यही रह जाता है. या वे ही टी 20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ भारत के कप्तान होंगे.

Read Also- हार्दिक पांड्या का घर छोड़ मायके चलीं नताशा, तो एक बार फिर उड़ी तलाक की अफवाह