Asia Cup 2023 के लिए संभावित 16 सदस्यीय Team India, इस युवा खिलाड़ी की लग सकती है लॉटरी

Team India: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. एशियाई क्रिकेट का ये सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसे जीतना एशिया की हर क्रिकेट टीम का सपना होता है. इस बार वनडे फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. नेपाल ने पहली बार क्वालिफाई किया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल ने एशिया कप के लिए अपने स्टवैड की घोषणा कर दी है श्रीलंका, अफगानिस्तान और भारतीय टीम की घोषणा अभी बाकी है.

सर्वाधिक 7 बार एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन पिछले सीजन में अच्छा नहीं रहा था. इस बार कप्तान रोहित शर्मा निश्चित रुप से ये टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे ताकि विश्व कप में उतरे से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे. आईए देखते हैं कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में किन 16 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

रोहित शर्मा की कप्तानी का टेस्ट

एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे. एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 में रोहित ने बतौैर कप्तान और बल्लेबाज निराश किया था. इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस उनसे बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. रोहित के साथ टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वहीं हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिलनी तय है. वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) का प्रदर्शन अच्छा रहा था और संभव है उन्हें मध्यक्रम बल्लेबाज के रुप में मौका मिले.

रिपोर्टों के मुताबिक, एशिया कप में के एल राहुल वापसी कर सकते हैं. वे टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए जा सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अभी संशय है और वे शायद एशिया कप वाली टीम इंडिया में जगह न बना पाएं. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन को मौका मिल सकता है.

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया (Team India) में शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. श्रीलंका की धरती पर इन दोनों स्पिन गेंदबाजो की जोड़ी कमाल कर सकती है.

एशिया कप के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

Read also:- कितने मौके और चाहिए, Sanju Samson के लिए अब मुश्किल हुई टीम इंडिया की राह