ये चार खिलाड़ी पाकिस्तान को बनाएंगे Asia cup 2023 का चैंपियन- वकार युनूस

ये चार खिलाड़ी पाकिस्तान को बनाएंगे Asia cup 2023 का चैंपियन- वकार युनूस

Asia cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट इस बार हाईब्रिड मॉडल में वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. 4 मैच पाकिस्तान तो 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. 30 मैच को पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. नेपाल ने पहली बार एशिया कप (Asia cup 2023) के लिए क्वालिफाई किया है.

टूर्नामेंट की अन्य 4 टीमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. पाकिस्तान होस्ट होने के साथ साथ खिताबी जीत का दावेदार भी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस (Waqar Younis) ने 4 ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है जो उसे टूर्नामेंट का विजेता बना सकते हैं.

वकार युनूस ने लिए 4 नाम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस (Waqar Younis) ने हाल में दिए एक इंटरव्यू पाकिस्तान को एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) का संभावित विजेता बताते हुए कहा कि, ‘बाबर आजम, इमाम उल हक, फखर जमान और शाहीन शाह अफरीदी के रुप में पाकिस्तान के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और चारों पाकिस्तान को एशिया कप का चैंपियन बना सकते हैं साथ ही भारत में होने वाले विश्व कप में भी इनकी बड़ी भूमिका होगी.’ पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि मौजूदा पाकिस्तान टीम की मानसिक स्थिति भारत के खिलाफ मुकाबलों में मजबूत हुई है और हम भारत को हराने की स्थिति में हैं और हाल में कई बड़े टूर्नामेंट में हराया भी है.

फाइनल में हारी थी पाकिस्तान

पिछली बार एशिया कप (Asia cup 2023) यूएई में टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था. फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराते हुए छठी बार एशिया कप जीता था. पिछले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले हुए थे जिसमें एक में भारत और दूसरे में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.

भारत है सबसे सफल टीम

एशिया कप (Asia cup 2023) की शुरुआत 1984 में हुई थी. 2023 में इस टूर्नामेंट का 16 वां एडिशन खेला जाएगा. अबतक भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार ये खिताब जीता है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका है जो 6 बार एशिया कप की विजेता रही है. पाकिस्तान 2 बार एशिया कप चैंपियन रही है.

Read also:- Shaheen Shah Afridi, मिशेल स्टार्क में कौन है ज्यादा खतरनाक? रोहित शर्मा ने दिया यह जवाब