Sanju Samson: संजू सैमसन को एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता है. क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक, सैमसन के पास जो शॉट हैं वो किसी भी दूसरे समकालिन खिलाड़ी के पास नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वे पिछले 8 साल में ये बल्लेबाज टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सका है. इसके पीछे वजह बताई जाती है कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले. लेकिन वजह ये नहीं है वजह है जो भी मौके मिले उसमें सैमसन (Sanju Samson) अपनी प्रतिभा और क्षमता को साबित कर पाने में सफल नहीं रहे हैं.
8 साल पहले डेब्यू
सैमसन (Sanju Samson) ने अपने अतंराष्ट्रीय करियर का आगाज 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 से किया था. बीते 8 साल में उन्हें सिर्फ 22 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 19 बार उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है लेकिन इन मौकों का फायदा उठाने में वे नाकाम रहे हैं जबकि उनसे बाद में टीम इंडिया में आए ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों या फिर वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल तिलक वर्मा ने कुछ ही मैचों में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. सैसमन अबतक 19 पारियां खेल चुके हैं लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है जो उन्होंने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ (77 रन) लगाया था.
Sanju Samson's struggle in T20I cricket continues 😢#SanjuSamson #India #WIvsIND #Cricket #T20Is pic.twitter.com/ikFJFTngKJ
— Wisden India (@WisdenIndia) August 13, 2023
हार्दिक पांड्या के भरोसे पर खड़े नहीं उतरे
संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में कहा जाता है कि उन्हें मौका नहीं मिला इसलिए वे अपने से जुनियर खिलाड़ियों से पीछे रह गए. वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस शिकायत को भी दूर किया और दो वनडे तथा पांचों टी 20 में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया. दोनों वनडे और टी 20 के 3 पारियों में उनके पास मौका था कुछ बड़ा कर दिखाने और एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने का लेकिन वे लगातार मौकों को गंवाते रहे जबकि इसी दौरे पर यशस्वी जायसावल और तिलक वर्मा छा गए. लगातार फ्लॉप होकर सैमसन ने फैंस, टीम इंडिया और कप्तान हार्दिक पांड्या का भरोसा तोड़ा साथ ही अपने लिए आगे की राह मुश्किल कर ली.
संजू सैमसन का करियर
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने करियर में 13 वनडे और 22 टी 20 मैच खेले हैं वनडे में 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 390 रन बनाए हैं जबकि टी 20 में एक अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 333 रन बनाए हैं. उनके लगातार फ्लॉप शो को देखने के ऐसा लगता है कि शायद ही अब उन्हें टीम इंडिया में जगह मिले.
Read also:- CPL 2023 में रेड कार्ड की एंट्री, गेंदबाजों के लिए बढ़ी मुसीबत