संन्यास के बाद रवींद्र जडेजा ने शेयर की मां के साथ फोटो, इमोशनल मैसेज में लिखा- मैं मैदान पर…

Ravindra Jadeja

17 साल बाद टी-20 विश्व कप को अपने नाम करने वाली टीम इंडिया के लिए साल 2024 काफी लकी रहा. टी-20 विश्व कप खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 से संन्यास का फैसला लिया. वहीं उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब जडेजा ने संन्यास के बाद अब अपनी मां की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक खास संदेश लिखा.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्केच शेयर की, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आए. इस फोटो में जडेजा ने टी-20 विश्व कप हाथ में लिया हुआ है. इस पोस्ट के साथ जडेजा ने लिखा, मैं मैदान पर जो कुछ भी करता हूं वो सबकुछ मेरी मां के नाम होता है. पोस्ट को शेयर करते हुए जडेजा भावुक नजर आए, क्योंकि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है.

बता दें कि भारत ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने टी-20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अब लगभग एक महीने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया दी है. साल 2005 में जडेजा की मां का निधन हो गया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी. जडेजा तब भारत की तरफ से अंडर-19 खेल रहे थे.