Yuvraj Singh और Hazel Keech ने किया दूसरे बच्चे का स्वागत

Yuvraj Singh Hazel Keech

Yuvraj Singh  जिन्होंने 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत मे अहम भूमिका निभाई है। उनके जीवन में एक बहुत बड़ी खुशी आई है। उनकी पत्नी हेज़ल कीच ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। युवराज ने एक  पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी दी। उनके घर बेटी का आगमन हुआ है।

ये सौभाग्य इन्हे शादी के 7 साल बाद मिला है जिससे दोनों बहुत खुश हैं। युवराज  सिंह ने खुद  इंटस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है।

युवी का प्यारा सा पोस्ट

Yuvraj Singh ने एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा , ‘रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी औरा का स्वागत करते हैं और अपने परिवार को पूरा करते हैं।”  इस फोटो में युवी अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ दिख रहे हैं। इस पोस्ट के बाद युवी के साथ दोस्त और फैंस उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं।

बधाइयों का सिलसिला हुआ शुरू

जैसे ही युवराज सिंह ने पोस्ट डाला, फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में बधाइयां देना शुरू कर दिया। सानिया मिर्जा और हरभजन सिंह ने लाल दिल वाले इमोजी बनाये। वहीं, ऋचा चड्ढा ने लिखा, “प्यार करने लायक क्या नहीं?, भगवान भला करे।”

यह उनका दूसरा बच्चा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Yuvraj Singh ने अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की है। कपल का पहले से ही एक बच्चा है और यह उनका दूसरा बच्चा है। पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बेबी ओरियन कीच सिंह के आगमन की घोषणा की, जिसका जन्म जनवरी 2022 में हुआ था। कपल की खुशी देखते ही बनी थी।

युवी ने 2016 में ब्रिटिश मॉडल हेजल कीच से की थी शादी

आपको बता दें कि Yuvraj Singh ने साल 2016 में ब्रिटिश मॉडल और भारतीय मूल की एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट भी किया था। युवी ने गोवा में विवाह किया था, टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी शामिल हुए थे, इनमें जहीर खान, विराट कोहली भी शामिल थे।

युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी। उनकी शादी पारंपरिक आनंद कारज समारोह में हुई जो फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में हुई।

युवी का क्रिकेट हिस्ट्री

युवराज के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 304 वनडे मैचों में 8701 रन, 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन और 40 टेस्ट में 1900 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वनडे में 111 विकेट लेने में कामयाब रहे है। वहीं 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28 और टेस्ट मैचों में 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।