बाबर, रिजवान और शाहीन को पीसीबी ने दिया झटका, नहीं बन पाएंगे इस टी 20 लीग का हिस्सा

बाबर, रिजवान और शाहीन को पीसीबी ने दिया झटका, नहीं बन पाएंगे इस टी 20 लीग का हिस्सा

PCB: टी 20 विश्व  कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार आलोचना का शिकार रही है. टीम से संबंधित लगातार नकारात्मक खबरें आती रही हैं. पाकिस्तान टीम में एकता की कमी, टीम का ग्रुप में बंटा होना,  शाहीन अफरीदी पर कोच के साथ बदतमीजी का आरोप आदि. खराब प्रदर्शन और आरोपों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार खिलाड़ियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहा है. पीसीबी ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को तगड़ा झटका दिया है.

इस टी 20 लीग में नहीं खेल पाएंगे

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी ने कनाडा ग्लोबल टी 20 लीग में खेलने के लिए पीसीबी से एनओसी मांगी थी. बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों को एनओसी देने से मना कर दिया है. पीसीबी की तरफ एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगले 8-9 महीने में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है. इस दौरान टेस्ट, वनडे, टी 20 मैचों के साथ टीम को बतौर होस्ट चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. इसलिए व्यस्त शेड्यूल और टीम हीत को ध्यान में रखते हुए इन्हें एनओसी नहीं दी गई है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अगले 8 महीने में 9 टेस्ट, 14 वनडे और 9 टी 20 खेलने है. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है.

इन खिलाड़ियों को मिल चुकी एनओसी

पीसीबी ने बाबर, रिजवान और शाहीन को बेशक एनओसी नहीं दी है लेकिन ग्लोबल टी 20 लीग के लिए सिर्फ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेलने वाले मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली को एनओसी दे दी है. इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग में भी शादाब खान सहित कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे हैं.

यह भी पढ़े- Virat Kohli ने गौतम गंभीर के बारे में BCCI से कही ये बात, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश