VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी कर सकते हैं. लक्ष्मण आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एलएसजी (LSG) के कोच के रुप में नजर आ सकते है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलएसजी मैनेजमेंट और लक्ष्मण के बीच अनाधिकारिक बातचीत हो चुकी है. इस बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने कोचिंग में रुचि दिखाई है. इसलिए संभावना जताई जा रही है लक्ष्मण आईपीएल 2025 में एलएसजी में जस्टिन लैंगर को बतौर कोच रिप्लेस कर सकते हैं.
एनसीए के मौजूदा अध्यक्ष
वीवीएस लक्ष्मण मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष हैं. 2021 में उन्होंने राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद इस पद को संभाला था. एनसीए के अध्यक्ष के रुप में लक्ष्मण का कार्यकाल सितंबर 2024 में खत्म हो रहा है. वे बीसीसीआई के साथ एनसीए हेड के रुप में अपने कांट्रैक्ट को नहीं बढ़ाना चाहते हैं. उनका कार्यकाल खत्म होने के पहले ही उनके पास एलएसजी सहित कई फ्रेंचाइजियों से कोचिंग के ऑफर आ रहे हैं और इस वजह से वे एनसीए हेड का पद कार्यकाल पूरा होने के बाद छोड़ देंगे.
पहले भी कोचिंग कर चुके हैं
वीवीएस लक्ष्मण के पास कोचिंग का पूर्व का अनुभव है. 2021 के बाद राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वे कई बार टीम इंडिया का हेड कोच बनकर विदेशी दौरों पर गए हैं. इसमें आयरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका दौरा शामिल है. हाल ही में 5 टी 20 मैचों के लिए जिंबाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा लक्ष्मण के पास ही था. इसके अलावा 2013 से लेकर 2021 तक आईपीएल में वे एसआरएच के मेंटर रहे हैं. उनके मेंटर रहते ही एसआरएच ने अपना एकमात्र आईपीएल खिताब 2016 में जीता था.
यह भी पढ़ें- बाबर, रिजवान और शाहीन को पीसीबी ने दिया झटका, नहीं बन पाएंगे इस टी 20 लीग का हिस्सा