Gautam Gambhir Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर चली गई है. टीम इंडिया के श्रीलंका जाने से पहले भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस की. कोच बनाए जाने के बाद गंभीर की यह पहली प्रेस कांफ्रेंस थी. गंभीर और अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में हार्दिक की जगह सूर्या को कप्तान बनाए जाने, शुभमन गिल को टी 20 और वनडे का उपकप्तान बनाने और रोहित शर्मा, विराट कोहली के भविष्य पर बात की. दोनों ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम में जगह नहीं बना सके रवींद्र जडेजा के भविष्य पर भी बात की.
रोहित और विराट के भविष्य पर क्या बोले गंभीर?
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर गौतम गंभीर ने कहा कि, दोनों विश्वस्तरिय खिलाड़ी हैं. वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई भी टीम अपने साथ रखना चाहेगी. उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. आगे चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप है. अगर उनकी फिटनेस अच्छी रही तो वे वनडे विश्व कप 2027 का भी हिस्सा हो सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव को क्यों मिली कप्तानी?
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के प्रेस कांफ्रेंस से हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी देने के सवाल का जवाब भी सामने आया. अजीत अगरकर ने कहा, हार्दिक एक बेहद अहम खिलाड़ी हैं. उसका कौशल दुर्लभ है लेकिन फिटनेस स्पष्ट रूप से एक चुनौती है और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तानी करे जो जो हर समय उपलब्ध रहे. इस वजह से हमारे लिए सूर्या सही विकल्प के रुप में सामने आए. वह टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उसने खुद को साबित किया है. उसके पास सही टैलेंट हैं कप्तानी करने का. इसलिए हमने उसे कप्तानी दी है, हम ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं जो ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके.
रवींद्र जडेजा और शमी पर क्या बोले गंभीर-अगरकर?
अगरकर ने पुष्टि की कि रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर नहीं किया गया है, वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.वो टीम की रणनीति का हिस्सा बने रहेंगे. वहीं शमी की वापसी पर सवाल पर अगरकर ने कहा कि, उन्होंने गेंदबाजी शुरु कर दी है लेकिन उनकी वापसी उनके फिटनेस पर निर्भर है इसके लिए मुझे एनसीए से बात करनी होगी.
यह भी पढ़ें- सानिया मिर्जा से शादी पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, गुस्से में बोले – अगर दम है तो…