टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी-20 से संन्यास ले लिया. इसके बाद से ही ये चर्चा होने लगी कि टी-20 के लिए टीम इंडिया का अगला कैप्टन कौन होगा, जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम आने लगा, लेकिन बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टी-20 का कप्तान बनाने का ऐलान कर डाला. ऐसे में हर कोई हैरान था कि हार्दिक के पास सूर्यकुमार से ज्यादा अनुभव होने के बावजूद उन्हें टी-20 का कप्तान क्यों नहीं बनाया.
फिटनेस बड़ा फैक्टर
अब बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी वजह बताई है. उन्होंने बताया कि फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और लगातार उपलब्धता के फैक्टर को ध्यान में रखकर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का फैसला लिया गया. हम इस बात से वाकिफ हैं कि फिटनेस बड़ा फैक्टर है, हार्दिक पांड्या फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है जो तकरीबन हर वक्त उपलब्ध रहे.
कब होंगे श्रीलंका के खिलाफ मैच
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव 3 मैचों में 15 सदस्यीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे, तो वहीं वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा होंगे.