SL vs BAN: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया है. बांग्लादेश को इस मैच को जीतने के लिए 258 रन की जरुरत थी लेकिन श्रीलंका की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम 48.1 ओवर में 236 रन पर सिमट गई और मैच 21 रन से हार गई. बांग्लादेश के लिए तौहिद हृदय ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए लेकिन दूसरे बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने की वजह से उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी.
श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी
सुपर 4 में श्रीलंका के लिए ये मैच बहुत महत्वपूर्ण था और इसी वजह से श्रीलंका के गेंदबाजों ने 257 के छोटे स्कोर का बचाव करते हुए कसी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश को सिर्फ 236 पर समेट कर मैच 21 रन से अपने नाम किया. श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका, मथिशा पथिराना और महिश तिक्षाणा ने शानदार गेंदबाजी की. तीनों ने 3-3 विकेट लिए. दुनिथ वेलाल्गे ने 1 विकेट झटके. वेलाल्गे ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए.
श्रीलंका ने बनाए थे 257 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 93 रन सदीरा समरविक्रमा ने बनाए थे. 72 गेंदों की अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने 8 चौके और 2 छक्का लगाया था. इसके अलावा कुशाल मेंडिस ने 50 और पाथुम निशांका ने 40 रन बनाए थे.
बांग्लादेश फाइनल की दौर से लगभग बाहर
श्रीलंका से मिली इस हार के साथ बांग्लादेश एशिया कप 2023 के फाइनल की दौर से बाहर हो गया है. सुपर 4 में बांग्लादेश की ये दूसरी हार थी. सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में भी बांग्लादेश को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 2 हार के बाद बांग्लादेश के लिए एशिया कप 2023 के फाइनल का सफर अब लगभग असंभव हो गया है.
Read also:- एशियन गेम्स में ऐसी होगी Team India की जर्सी, नई जर्सी में छाए खिलाड़ी