क्या बालकनी से कूदने वाले थे मोहम्मद शमी? तेज गेंदबाज के दोस्त ने बताई उस रात की कहानी

टीम इंडिया के धारदार गेंदबाज मोहम्मद शमी एडी के चोट से उबर चुके हैं. कुछ दिनों पहले शमी ने नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था, जिसे देखकर सभी उम्मीद लगा रहे हैं कि गेंदबाज जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेगा. लेकिन इन सबके बीच शमी अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अपने इस इंटरव्यू में शमी ने कई ऐसे राज खोलें हैं, जिसे सुनकर हर कोई चौक गया.

अब शमी के दोस्त उमेश कुमार ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए हैं. उमेश ने शुभांकर मिश्रा से बातचीत के दौरान कहा-शमी मेरे साथ मेरे घर पर ही रहता था हर चीजों से लड़ रहा था, लेकिन जब पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और जांच बैठी तो वे टूट गए. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं सब कुछ सहने के लिए तैयार हूं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच फिक्सिंग ये मैं नहीं सह सकता. आपको याद होगा कि एक बार ये आया था कि शमी उस रात कुछ करना चाहते थे. उनके मन में एक गलत ख्याल आ गया था. सुबह 4 बजे वे बॉलकनी में खड़े थे.”

उमेश ने कहा, मैं समझ गया था कि क्या हो रहा है. वो रात इसके जीवन की सबसे कयामत की रात थी. दुखों की रात थी. फिर एक दिन हम दोनों लेट के गप्पे मार रहे थे. फिर हमारे पास मैसेज आया कि शमी को क्लीन चिट मिल गई है. वह दिन शमी के लिए वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा खुशी का दिन था. वो शमी और इस शमी में काफी अंतर आ गया है.

बता दें कि शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में खेला था, जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थे. फरवरी के महीने में शमी ने अपनी एडी की सर्जरी भी कराई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज भी नहीं खेल सके. इसके अलावा, वह आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 भी नहीं खेल पाए थे.

अगर टीम इंडिया के बारे में बात करें, तो 27 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रीलंका दौर के लिए चुनी गई भारतीय टीम को वहां तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज को जगह मिली है.

वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा