Jasprit Bumrah के बाद ये दिग्गज क्रिकेटर बनेगा पिता, शादी के 7 साल बाद गूंजेगी किलकारी

Jasprit Bumrah के बाद ये दिग्गज क्रिकेटर बनेगा पिता, शादी के 7 साल बाद गूंजेगी किलकारी

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में पिता बने हैं. उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है. एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद बुमराह अपने बेटे के जन्म के वक्त अपने परिवार के साथ रहने के लिए भारत लौट आए थे. जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने बेटे के जन्म की सूचना दी थी. उन्होंने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है. खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का एक और तेज गेंदबाज पिता बनने वाला है.

पहली बार पिता बनने वाला है ये दिग्गज

जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी पिता बनने वाले हैं. खबरों के मुताबिक उनकी पत्नी प्रतिमा जल्द ही पहले बच्चे को जन्म दे सकती है. बच्चे के जन्म खबर से ईशांत काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने इससे संबंधित फैमिली फंक्शन की एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.

शादी के 7 साल बाद बनेंगे पिता

ईशांत शर्मा ने प्रतिमा सिंह के साथ 2016 में शादी की थी. 7 साल बाद अब ये दोनों पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. बता दें कि ईशांत शर्मा की तरह उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह भी एथलिट हैं. वे भारतीय बास्केटबॉल टीम की सदस्य रही हैं. वे उत्तर प्रदेश के जौनपुर से संबंध रखती हैं.

भारतीय टीम से चल रहे बाहर

कपिल देव के बाद भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. ये टेस्ट मैच था. ईशांत शर्मा ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में अबतक 105 टेस्ट मैचों में 311, 80 वनडे में 115 तथा 14 टी 20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.

Read also:- Pakistan में हमारे साथ राजाओं जैसा व्यवहार: BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी