SRK की Jawan को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू; क्रिटिक्स ने दिया 4.5 रेटिंग

Shahrukh Khan Jawan Review Taran Adarsh

Shahrukh Khan की जवान आज रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया है. फिल्म ‘जवान’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर‌ निकले सभी दर्शकों ने इसे शाहरुख खान की एक बेहतरीन फिल्म ठहराया और कहा कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी और कमाई के मामले में ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ देगी. लगभग हर जगह थिएटर के बाहर लगे हाउसफुल के बोर्ड इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बॉलीवुड के बादशाह असल में ‘जिंदा बंदा’ हैं. एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ में वो सब कुछ है जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में होनी चाहिए.

बता दें की मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में जवान का शो सुबह 6 बजे ही शुरू हो गया था। इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो काफी धमाकेदार रहा। फिल्म के जमकर रिव्यू आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ‘जवान’ को लेकर तरह तरह के reactions आ रहे हैं।

क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने भी ‘जवान’ का रिव्यू देते हुए फिल्म को ‘मेगा-ब्लॉकबस्टर’ बताया है। उन्होंने इस फिल्म को 4.5 स्टार दिए हैं।

क्रिटिक्स के अनुसार first half अगर सुपर था तो सेकंड हाफ सुपर से भी उपर था। तरन आदर्श ने मूवी को hardcore मसाला इंटरटेनर बताया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की मज़ेदार screenplay है, आकर्षक फ्रेमिंग है तो गज़ब का soundtrack है। विजय सेतुपति और Shahrukh Khan  दोनो योध्दाओं का clash ही जवान का driving force है। आगे उन्होंने कहा की इसमे कोई शक नहीं की 2023, शाहरुख का साल है।

 

हैदराबाद में थिएटर के बाहर शाहरुख खान के कटआउट पर दूध चढ़ाया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में फैंस ‘शाहरुख खान जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

फिल्म में Shahrukh Khan, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, संजय दत्त, लहर खान और रिद्धि डोगरा मुख्य किरदारों में हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का अहम कैमियो है. जवान को लेकर जबरदस्त हाइप थी और फैन्स फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. और जवान आते ही छा गया. शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर किसी भी तरह से फैन्स को निराश नहीं किया है और 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म पानी की तरह बहती है और एक्शन से लेकर इमोशन और मैसेज तक की भरपूर डोज देकर जाती है