Nokia G42 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स दोनों हुईं लीक

Nokia G42 5G

फिनलैंड की बड़ी टेक ब्रैंड Nokia ने भारत के स्मार्टफोन मार्केट में अपना पहला 5G स्मार्टफोन Nokia G42 5G लॉन्च करने की बात कन्फर्म कर दी है. कंपनी इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते 11 सितंबर को मार्केट में पेश कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन जून महीने में लॉन्च कर दिया था. ऐसे में मना जा रहा है की भारत में लॉन्च होने वाला Nokia G42 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च स्मार्टफोन जैसा ही हो सकता है. कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है.

सोशल मीडिया पर क्या कहा कंपनी ने?

Nokia कंपनी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया X (Twitter) अकाउंट से एक पोल शेयर किया है. इस पोल में कंपनी ने ग्राहकों से पूछा है की Nokia G42 5G की कीमत कितनी हो सकती है। इस पोल में दो विकल्प दिए गए हैं, जो 16,xxx’ रुपये और ’18,xxx रुपये’ कीमत के हैं। इस बात से साफ है कि Nokia G42 5G की कीमत इनमें से ही कोई एक होगी। ज्यादातर X यूजर्स ने पहले विकल्प के लिए वोट किया है और संभव है कि फोन की कीमत 16,000 रुपये के करीब रखी जाए।

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशंस

Nokia G42 5G स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.56 inch का Full HD+ डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट प्रोसेसर के सपोर्ट पर काम करता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम ऑप्शंस और 128GB स्टोरेज के साथ उतार सकती है. वहीं कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको बैक पैनल पर पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है. इससे रिलेटेड कोई अन्य जानकारी अभी कंपनी द्वारा साझा नहीं की गई है. भारत में यह फोन पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वहीं पावार के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिल रही है.