IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है. 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जुड़ गए हैं. इन 4 बल्लेबाजों के जुड़ने से भारतीय टीम का पलड़ा भारी हो गया है. इन सभी बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के खिलाफ अच्छा रहा है. पूर्व में भी भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ अच्छा रहा है. वनडे सीरीज से पहले आईए देखते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज किन 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. 53 मैचों की 51 पारियों में विराट ने 10 शतक लगाए हैं.
- सचिन तेंदुलकर ने 84 वनडे में 8 शतक लगाए हैं.
- सईद अनवर ने 52 मैचों में 7 शतक लगाए हैं.
- गौतम गंभीर ने 37 मैचों की 36 पारियों में 6 शतक लगाए हैं.
- एडम गिलक्रिस्ट ने 30 मैचों में 6 शतक लगाए हैं.
- रोहित शर्मा मे 52 वनडे मैचों की 50 पारियों में 6 शतक लगाए हैं.
- हाशिम अमला ने 22 मैचों में 5 शतक लगाए हैं.
- शिखर धवन ने 19 मैचों में 4 शतक लगाए हैं.
- मोहम्मद हफीज ने 38 मैच में 4 शतक लगाए हैं.
- सौरव गांगुली ने 44 मैच में 4 शतक लगाए हैं.
Read Also:- Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने जो 69 मैच में कर दिया, रोहित शर्मा 159 मैच में नहीं कर पाए