Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में श्रीलंका को फाइनल में हरा कर स्वर्ण पदक जीता लिया। चीन के हांगझू के जहेजिआंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फील्ड में सोमवार (25 सितम्बर) को खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से आसानी से हरा कर देश को इस एशियाई खेलों का दूसरा स्वर्ण दिलाया।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसमें 2 मैचों के निलंबन के बाद हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई।

भारत ने Asian Games 2023 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवरों में सात विकेटों के नुकसान पर 116 रन बनाया। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज़ ज्यादा टिक कर नहीं खेल सका और ऐसा लगा की यह स्कोर कम पड़ जायेगा।

Asian Games 2023 Indian Women's Cricket Team

लेकिन 18 वर्षीय तितास साधु के इरादे कुछ हुए थे और वो गेंद के साथ मैच की स्टार थीं। उन्होंने अपने पहले स्पैल में तीन विकेट लिए और श्रीलंका के जीत की राह करीब-करीब बंद कर दी। इसके बाद स्पिनरों ने अपना काम किया, श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव डाला और उन्हें जोखिम लेने के लिए मजबूर किया जिसके कारण विकेट लगातार गिरते चले गए।

तितास साधु ने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु (12), अनुष्का संजीवनी (1) और विशमी गुणरत्ने (0) को जल्दी आउट कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया जिससे वो कभी उभर ही नहीं पाई।

कांस्य पदक मैच

शोर्ना अख्तर के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने कांस्य पदक मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया और चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में सोमवार को देश के लिए पहला पदक जीता।

टॉस जीतकर, बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को 20 ओवरों में 64/9 रनों पर रोक दिया और 18.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया, जिसमें शोर्ना ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।