IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो मे खेला गया. बेहद रोमांचक रहा ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.  श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना सकी. श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 56 और दुनिथ वेलालागे ने 67 रन की पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम अच्छे शुरुआत  के बावजूद 47.5 ओवर में 230 पर सिमट गई. दोनों देशो के बीच ये दूसरा ड्रॉ मैच रहा.

अच्छे शुरुआत के बाद मैच नहीं जीत सकी भारत

231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज और मजबूत शुरुआत दी थी. रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 75 रन जोड़े थे लेकिन पहले गिल और फिर रोहित का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने लगातार विकेट खोए और पूरी टीम 230 पर सिमट गई.

कप्तान रोहित शर्मा ने 47 गेंद पर 58 रन बनाए. इसके  अलावा अक्षर पटेल ने 33, केएल राहुल ने 31, शिवम दुबे ने 25 और विराट कोहली ने 24 रन बनाए. अच्छी शुरुआत के बावजूद ये बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए जिसकी वजह से भारत को जीता हुआ मैच ड्रॉ खेलना पड़ा.

इतिहास रचने के लिए करना होगा इंतजार

भारत और श्रीलंका के बीच ये 169 वां वनडे मैच था. अबतक भारत ने 99 और श्रीलंका ने 58 मैच जीते हैं. 2 मैच ड्रॉ रहे है जबकि 11 मैच रद्द कर दिए गए हैं. भारत अगर ये मैच जीत जाता तो श्रीलंका के खिलाफ उसकी वनडे में ये 100 वीं जीत होती. भारत ने अभी तक किसी भी टीम के खिलाफ 100 वनडे मैच नही जीता. इसलिए ये जीत ऐतिहासिक होती. अब इस उपलब्धि के लिए टीम इंडिया को 4 अगस्त का इंतजार करना होगा.

Read Also:-  IND vs SL: वनडे में श्रीलंका के खिलाफ इन 10 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक