Dinesh Karthik: संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक की वापसी, IPL नहीं इस विदेशी लीग में खेलेंगे

Dinesh Karthik: संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक की वापसी, IPL नहीं इस विदेशी लीग में खेलेंगे

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक को जब जब बतौर क्रिकेटर समाप्त मान लिया जाता है तब तब वे वापसी करते हैं और शानदार वापसी करते हैं. उनकी वापसी से उनके फैंस जहां खुश होते हैं वहीं उनके विरोधी हैरान होते हैं. कार्तिक ने एक बार फिर से सभी को हैरान किया है. वे बतौर क्रिकेटर वापसी कर रहे हैं और अगले साल की शुरुआत में एक्शन में दिखाई देंगे.

इस लीग में खेलेंगे कार्तिक

दिनेश कार्तिक साउथ अफ्रीका टी 20 लीग 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. वे इस लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.  जोस बटलर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर फोकस करने के लिए साउथ अफ्रीका लीग के अगले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्हीं की जगह टीम ने कार्तिक को साइन किया है. डीके ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिनेश कार्तिक को साउथ अफ्रीका लीग में एबी डीविलयर्स के साथ ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.  साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में खेलने वाले कार्तिक पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास

दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच टी 20 विश्व कप 2022 में खेला था. आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वे पूरी तरह बतौर कमेंटेटर व्यस्त दिख रहे  थे लेकिन साउथ अफ्रीका लीग में एक बार फिर उनकी कीपिंग और बैटिंग का जलवा देखने को मिलेगा. कार्तिक ने भारत के लिए 60 टी 20 मैचों की 48 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए 686 रन बनाए हैं. वहीं 257 आईपीएल मैचों की 234 पारी में 22 अर्धशतक लगाते हुए 4842 रन बनाए हैं.

Read Also:- IND vs SL: दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद गौतम गंभीर पर क्यों भड़के फैंस?