लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने वाले फेमस क्विज शो केबीसी 16 (KBC-16) की शुरुआत होने वाली है. हर बार की तरह ही इस बार भी अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करते दिखेंगे. हाल ही में केबीसी 16 के मेकर्स ने पहले एपिसोड के प्रोमो वीडियो को रिलीज किया, जिसमें बिग बी शो के खिलाड़ियों की अजीबोगरीब फरमाइशें पूरी करते दिखे.
महिला कंटेस्टेंट ने की यह फरमाइश
केबीसी 16 के नए प्रोमो वीडियो में हॉटसीट पर बैठी महिला कंटेस्टेंट दीपाली सोनी, बिग बी से एक छोटा ऑडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए कहती हैं, जिसमें बिग बी को उनका नाम बोलना है. दीपाली कहती हैं कि वो इस ऑडियो को अपनी कॉलर ट्यून बनाएंगी, क्योंकि अमिताभ बच्चन की आवाज में उनके पास कई तरह के कॉलर ट्यून पहले ही हैं, इसलिए वह चाहती हैं कि बिग बी उनका नाम लें जिसे वह खुद की कॉलर ट्यून बनाएंगी.
बार-बार टोकने से नाराज हुए बिग बी
प्रोमो वीडियो में महिला कंटेस्टेंट बिग बी से कहती है कि सर आप मेरा नाम दोहरा दीजिए प्लीज, दीपाली सोनी वड़ोदरा गुजरात. मैं इसे अपनी कॉलर ट्यून बनाऊंगी सर. इसके बाद वह महिला की रिक्वेस्ट को पूरा करते हुए कहते हैं कि- मैं हूं दीपाली सोनी, वड़ोदरा गुजरात..लेकिन तभी दीपाली उनसे कहती हैं सर थोड़ा प्यार से.
इसके बाद बिग बी थोड़ा प्यार से यही बात दोहराते हैं. अमिताभ बच्चन ने बोला- मैं हूं दीपाली सोनी.. वो आगे कुछ बोलते कि इससे पहले दीपाली ने दोबारा रोक दिया और कहा- सर डॉन के स्टाइल में हो सकता है क्या. फिर बिग बी ने डॉन के अंदाज में उनका नाम बोला, लेकिन एक बार फिर दीपाली ने उन्हें रोक दिया और उनसे कहा एक बार और. इस बात से अमिताभ बच्चन अपना धैर्य खो बैठते हैं और कहते हैं कि इसके बाद अगर आपने कुछ और पूछा तो कैंसिल कर दूंगा.
View this post on Instagram
कब आएगा केबीसी 16 शो
केबीसी 16 इस महीने 12 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर दिखाया जाएगा. बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के सबसे पॉपुलर टीवी गेम शो में से एक है, जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. साल 2000 में इस शो का प्रीमियर हुआ था.
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘काम, काम, काम.. जीवन और जीने का एकमात्र प्रोत्साहन…’ महानायक ने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें वह शो का रिहर्सल करते दिखे थे.