श्रीलंका से 27 साल बाद सीरीज हारा भारत, रोहित शर्मा ने कहा- ‘सीरीज हारने का मतलब यह नहीं है कि..’

भारत को श्रीलंका दौरे पर शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मेजबान श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. श्रीलंका की टीम ने 1997 के बाद पहली बार भारत को वनडे सीरीज में हराया है. श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 248 रन बनाए.

हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया रिएक्शन

श्रीलंका से सीरीज हारने के बाद स्पिन के खिलाफ भारत की खराब पारी पर पूछे जाने पर रोहित शर्मा कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. हम निश्चित रूप से इस सीरीज में दबाव में थे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने सीरीज गंवा दी और मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक पहलुओं के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है. हमें पीछे जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें क्या करना होगा.’

श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेल दिखाया

रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो लापरवाह होने का सवाल ही नहीं है. आपको अच्छी क्रिकेट की सराहना करनी होगी. श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेल दिखाया. कुलमिलाकर हम सीरीज हार गए हैं. हालांकि सीरीज हारने का मतलब यह नहीं है कि सब कुछ खत्म हो गया है. यही खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. जाहिर है कि आप कुछ सीरीज हारेंगे.’

50 ओवर भी खेल नहीं सकी टीम इंडिया

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम इसके जवाब में 138 रन पर ढेर हो गई. शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा (35) और विराट कोहली (20) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद ऋषभ पंत 6, श्रेयस अय्यर 8, अक्षर पटेल 2 और शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हुए.

वॉशिंगटन सुंदर ने 30 और डेब्यू मैच खेल रहे रियान पराग ने 15 रन बनाए. कुलदीप यादव 6 रन बनाकर चलते बने. कुल मिलाकर ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं था जो विकेट पर टिककर खेलने में कामयाब रहा हो. नतीजा भारतीय टीम महज 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई.