मोर्ने मोर्कल के बॉलिंग कोच बनते ही गौतम गंभीर का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- विदेशी कोच पैसों के लिए आते हैं…

IND vs SL: दूसरे वनडे में भारत की हार के बाद गौतम गंभीर पर क्यों भड़के फैंस?

दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. खबरों की मानें तो गौतम गंभीर को जब भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था, तब उन्‍होंने बीसीसीआई को मोर्ने मोर्केल का नाम गेंदबाजी कोच के लिए सुझाया था, जिस पर अब मुहर लग चुकी है. फिलहाल, अब इस बीच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह विदेशी कोच की जरूरत पर सवाल उठा रहे हैं.

साल 2022 के इस वीडियो में गंभीर कह रहे हैं, ‘भारतीय टीम का कोच किसी भारतीय को ही होना चाहिए. यह भावनाओं का मामला है. विदेशी कोच, जिन्हें यहां बहुत महत्व दिया जाता है, वे यहां सिर्फ पैसे कमाने आते हैं. लेकिन एक अच्छी बात जो पिछले छह-साल साल में हो सकती थी और हुई है वह यह कि अब भारत के खिलाड़ी ही कोच बनाए जा रहे हैं. उम्मीद है यह सिलसिला बना रहेगा.’

गौतम गंभीर आगे कहते हैं, ‘मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि भारतीय टीम का कोच भारतीय को ही होना चाहिए. खेल में भावनाएं होती हैं. सिर्फ वही व्यक्ति भारतीय क्रिकेट या खेल के लिए इमोशनल हो सकता है, जो देश के लिए खेला हो. अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और अब राहुल द्रविड़. काश मैं भी ऐसे भारतीय कोच के अंडर में खेला होता.’

इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

बता दें कि मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. उन्‍होंने पारस म्हाम्ब्रे की जगह ली है. टेस्‍ट की 160 पारियों में मोर्केल ने 309 विकेट चटकाए. इतना ही नहीं वनडे में उनके नाम 188 और टी-20 इंटरनेशनल में 47 विकेट हैं.

मोर्केल, बांग्‍लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी. 2 टेस्‍ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्‍लादेशी टीम भारत आएगी.