PAK vs NED: नीदरलैंड पर जीत के बाद भी पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं

PAK vs NED: नीदरलैंड पर जीत के बाद भी पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं

PAK vs NED: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए विश्व कप 2023 की शुरुआत अच्छी रही है. नीदरलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान को 81 रन से बड़ी जीत मिली है. एशिया कप से बाहर होने और दोनों वॉर्मअप मैच गंवाकर आलोचकों के निशाने पर रही बाबर आजम एंड कंपनी को ये जीत सुकून देगी और आगे के मैचों के लिए हिम्मत भी लेकिन सच ये भी है कि जिन परेशानियों का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम कर रही है वे इस जीत के बाद भी कायम हैं. आईए पहले मैच पर नजर डालते हैं:-

पाकिस्तान ने बनाए थे 286 रन

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और पाकिस्तान के 3 विकेट 38 पर गिराकर उस फैसले को सच भी साबित किया लेकिन इसके बाद साउद शकील और मोहम्मद रिजवान ने चौथे विकेट के लिए 120 रन और फिर शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने 7 वें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर पाकिस्तान के स्कोर को 286 तक पहुँचाया. इसी स्कोर पर 49 वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान ऑलआउट हो गई. साउद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 68-68 रन बनाए. शादाब खान ने 32 और मोहम्मद नवाज 39 रन बनाए.

205 रन पर सिमटी नीदरलैंड

287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड से फैंस कड़े संघर्ष की उम्मीद कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डे लिडे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. विक्रमजीत ने 67 गेंदों में 52 और डे लिडे ने 68 गेंदों में 67 रन बनाए. लोगान वान विक ने भी नाबाद 28 रन बनाए. नीदरलैंड 41 ओवर में 205 पर सिमट गई और मैच 81 रन से हार गई. हारिस रऊफ ने 3, हसन अली ने 2 जबकि शाहीन, शादाब, इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिए.

पाकिस्तान की परेशानी जस की तस

पाकिस्तान ने गेंदबाजों के दम पर नीदरलैंड को हरा जरुर दिया है लेकिन अगर विपक्षी टीम नीदरलैंड की जगह कोई बड़ी टीम होती तो शायद हारने वाली टीम पाकिस्तान हो सकती थी. पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाज फखर, इमाम और बाबर फ्लॉप रहे. जो टीम के लिए सेटबैक था. क्योंकि ये समस्या लंबे समय से चली आ रही है. पाकिस्तान की गेंदबाजी को अच्छा माना जाता है लेकिन हारिस रऊफ को छोड़ दूसरा तेज गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा. हालांकि हसन अली और शाहीन को विकेट जरुर मिले लेकिन शाहीन से जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी वो नहीं कर सके.

परेशानी पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी के साथ भी दिखी. शादाब खान और नवाज को 1-1 विकेट मिले लेकिन जिस तरह की स्पिन गेंदबाजी कोलिन एकरमैन ने की वैसा प्रभाव शादाब और नवाज नहीं डाल सके. बड़ी टीमों के खिलाफ ये गेंदबाज और औसत नजर आएंगे. इसलिए जीत के बाद पाकिस्तान की समस्या यथावत है.

Read also:- ENG vs NZ: विश्व कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रौंदा, रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे का शतक