ENG vs NZ: विश्व कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रौंदा, रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे का शतक

ENG vs NZ: विश्व कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रौंदा, रचिन रवींद्र और डेवन कॉन्वे का शतक

ENG vs NZ: विश्व कप 2023 के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (Devon Conway) और तीसरे नंबर पर  बल्लेबाजी करने आए रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) रहे. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड को 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

कॉन्वे और रवींद्र का शतक

न्यूजीलैंड को जीत को लिए 283 रन का लक्ष्य मिला था. पहला विकेट सिर्फ 10 के स्कोर पर खोकर मुश्किल में फंसी न्यूजीलैंड को डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने संभाला और बिना कोई विकेट गंवाए विजयी लक्ष्य तक पहुँचा दिया. डेवन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर नाबाद 152 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 19 चौके और 3 छक्के लगाए. रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों पर नाबाद 123 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 36.2 ओवर में 283 का लक्ष्य हासिल कर लिया.

रुट को छोड़ नहीं चला कोई इंग्लिश बैटर

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और इंग्लैंड को 9 विकेट के नुकसान पर 282 के स्कोर पर रोक दिया था. इंग्लैंड के लिए सिर्फ जो रुट ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 77 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. कप्तान जोस बटलर 43 और जॉनी बेयरेस्टो ने 33 रन बनाए. कीवी टीम के मैट हेनरी ने 3, मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप ने 2-2 जबकि बोल्ट और रवींद्र ने 1-1 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड को मिला फ्यूचर स्टार

इंग्लैंड पर न्यूजीलैंड को सिर्फ 9 विकेट से बड़ी जीत नहीं मिली बल्कि रचिन रवींद्र के रुप में भविष्य का सुपर स्टार भी मिला. बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि विश्व कप मैच में कीवी टीम के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. रवींद्र ने एक विकेट भी लिया था और वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस प्रदर्शन के बाद अब उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है.

Read also:- Temba Bavuma की सोते हुए फोटो वायरल, वायरल फोटो पर कैप्‍टन ने दी सफाई