Rachin Ravindra: सचिन, द्रविड़, जडेजा का कॉम्बो है इंग्लैंड की धुनाई करने वाला ये खिलाड़ी

Rachin Ravindra: सचिन, द्रविड़, जडेजा का कॉम्बो है इंग्लैंड की धुनाई करने वाला ये खिलाड़ी

Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र…न्यूजीलैंड के 24 साल के इस खिलाड़ी ने विश्व कप 2023 के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ते हुए बता दिया है कि इस विश्व कप में न्यूजीलैंड क्या करने वाली है और उनकी कितनी बड़ी भूमिका कीवी टीम के लिए इस विश्व कप में रहने वाली है. मात्र 96 गेंद पर 123 रन की नाबाद पारी खेली न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाले रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) अपनी टीम के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. इस खिलाड़ी का संबंध भारत से है और उनके नाम का भी किस्सा बड़ा रोचक है.

भारत से है संबंध

23 साल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) का जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में हुआ था. उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से संबंध रखते हैं और सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं. रवींद्र के जन्म के पहले ही वे न्यूजीलैंड में सेटल हो गए थे.

रचिन का नाम का किस्सा है रोचक

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और वे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को काफी पसंद करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने राहुल के ‘र’ और सचिन के ‘चिन’ को मिलाकर बेटे का नाम रचिन रखा है. अब उनका दूसरा नाम रवींद्र भी भारतीय क्रिकेट रवींद्र जडेजा से मैच करता है. कुल मिलाकर भारतीय मूल के इस कीवी खिलाड़ी का नाम भारत के तीन बड़े क्रिकेटर्स के नाम से जुड़ा है.

विश्व कप से जुड़ी कहानी

सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर 152 रन, राहुल द्रविड़ का विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर 145 रन और रवींद्र जडेजा (Rachin Ravindra) का विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर 77 रन है. इन तीनों का औसत 124 हुआ. रचिन ने विश्व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में 123 रन की नाबाद पारी खेली है. ये आंकड़ा भी ये साबित करने के लिए काफी है कि वे इन तीनों बड़े क्रिकेटर्स के मिश्रित रुप हैं.

रचिन रवींद्र का करियर

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने 2021 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. वे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज होने के साथ ही बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. अबतक 3 टेस्ट मैच में 73 रन और 3 विकेट, 13 वनडे में 312 रन और 13 विकेट और 18 टी 20 में 145 रन और 11 विकेट इस युवा खिलाड़ी के नाम दर्ज हैं. विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक के बाद उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट का सुपरस्टार माना जा रहा है.

Read also:- ICC World Cup 2023: गूगल भी रंगा क्रिकेट के रंग में, बनाया खास डूडल