Shubman Gill की ये शतकीय पारी लंबे समय तक याद रहेगी

Shubman Gill की ये शतकीय पारी लंबे समय तक याद रहेगी

Shubman Gill: एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए एकबार फिर ये साबित किया कि आखिरी क्यों उन्हें विराट कोहली के बाद टीम इंडिया का अगला रन मशीन कहा जाता है. विकेटों के पतझड़ के बीच गिल ने वनडे करियर का अपना पाचवां शतक जड़ा.

अकेले लड़ी लड़ाई

बांग्लादेश द्वारा दिए 266 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने लगातार विकेट खोए. कप्तान रोहित शर्मा जहां शून्य पर आउट हुए वहीं राहुल, ईशान, सूर्या और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी लगातार अपना विकेट गंवाते रहे लेकिन इसी बीच गिल ने अपना विकेट बचाए रखा और लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पहली और कुल 5 वीं शतकीय पारी खेली. गिल ने 133 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौके जड़ते हुए 121 रन की पारी खेली. मेहदी हसन को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वे आउट हो गए लेकिन उन्होंने भारत को जीत के करीब पहुँचा दिया. दबाव में खेली गई गिल की ये पारी लंबे समय तक याद रहेगी. बता दें कि भारतीय टीम इस मैच में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या के बिना उतरी है.

विश्व कप के लिए अच्छा संकेत

शुभमन गिल का वेस्टइंडीज दौरा अच्छा नहीं रहा था. टेस्ट, वनडे तथा टी 20 सीरीज में उनके बल्ले से शतकीय पारी नहीं निकली थी. एशिया कप में उन्हें एक बड़ी पारी तलाश थी जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मिली. गिल का ये शतक एशिया कप फाइनल और विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है.

Read also:- SA vs AUS: 13 छ्क्के, 13 चौके Heinrich Klaasen ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का उतारा भूत