SA vs AUS: 13 छ्क्के, 13 चौके Heinrich Klaasen ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का उतारा भूत

SA vs AUS: 13 छ्क्के, 13 चौके Heinrich Klaasen ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का उतारा भूत

Heinrich Klaasen: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने रनों की बारिश कर दी. बारिश ऐसी की कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि वे कुछ समय तक गेंदबाजी करना भूल जाएंगे. क्लासेन और मिलर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंद फिल्ड में कम और हवा में ज्यादा दिखाई दे रही थी.

हेनरिक क्लासेन ने जड़ा धुआंधार शतक

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के लिए साल 2023 बेहद लकी रहा है. इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर वे बेरहमी से टूटे शुरुआती 24 गेंदों में 25 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 83 गेंदों में 174 रन की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 छक्के और 13 चौके लगाए. पारी के दौरान उन्होंने डेविड मिलर के साथ 5 वें विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी की.

मिलर का भी आया तूफान

हेनरिक क्लासेन के साथ अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड मिलर ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नहीं बख्शा और उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली. मिलर के वनडे करियर का ये 22 वां अर्धशतक था.

ऑस्ट्रेलिया को मिला 417 रन का लक्ष्य

हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की तूफानी बल्लेबाजी का परिणाम यह हुआ कि साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. क्लासेन और मिलर के अलावा रेसी वानडर डुसेन ने 62, क्विंटन डिकॉक ने 45 और रेजा हेंड्रकिस ने 28 रन की पारी खेली.

एडम जांपा सबसे मंहगे गेंदबाज रहे

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे महंगे रहे स्पिनर एडम जांपा. जांपा ने अपने 10 ओवर में 113 रन बनाए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. जोश हेजलवुड ने 10 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टोइनिस, एलिस और नेसर ने 1-1 विकेट लिए.

Read also:- Asia Cup फाइनल अब एकतरफा नहीं: इरफान पठान ने पाकिस्तान को किया ट्रोल