Jay Shah बने आईसीसी अध्यक्ष, BCCI के नए सचिव के रुप में इस नाम पर लग सकती है मुहर

Jay Shah बने आईसीसी अध्यक्ष, BCCI के नए सचिव के रुप में इस नाम पर लग सकती है मुहर

Jay Shah:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. ICC के नए अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त थी. नामांकन करने वाले शाह अकेले उम्मीदवार थे इसलिए वे निर्विरोध निर्वाचित हुए. अध्यक्ष के रुप में शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरु होगा.  मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है.  वे 2020 से इस पद पर बने हैं. अगले 2 साल के तीसरे कार्यकाल के लिए उनके इनकार के बाद ही शाह ने इस पद को संभाला है.

BCCI का अगला सचिव कौन?

जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद सबसे  बड़ा सवाल ये है कि बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा. शाह का बतौर बीसीसीआई सचिव 1 साल का कार्यकाल बचा हुआ है. इसलिए जो भी अगला सचिव बनेगा उसका पहला कार्यकाल 1 साल का होगा. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई के अगले सचिव के रुप में सबसे आग जो नाम चल रहा है वो रोहन जेटली का है. रोहन युवा हैं और जय शाह के करीबी हैं.

संभावित सचिव का परिचय

बीसीसीआई के अगले संभावित सचिव को रुप में देखे जा रहे रोहन जेटली  क्रिकेट प्रशासन से जुड़े हुए हैं. बतौर प्रोफेशन वकील रोहन जेटली
फिलहाल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वे 2023 से इस पद पर हैं. आपको बता दें कि रोहन एक बड़े राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता अरुण जेटली एक कद्दावर नेता रहे हैं और केंद्र में वित्त, रक्षा, सूचना प्रोद्दोगिकी और कानून जैसे बड़े मंत्रालय संभालय चुके हैं. 2019 में उनका निधन हो गया था. अरुण जेटली भी पूर्व में लंबे समय तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan के ये 5 रिकॉर्ड्स आप नहीं जानते होंगे