IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में भारत की शानदार जीत, कुलदीप यादव फिर चमके

IND vs SL: रोमांचक मुकाबले में भारत की शानदार जीत, कुलदीप यादव फिर चमके

IND vs SL: भारत ने सुपर 4 के बेहद अहम मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल की तरफ अपने कदम मजबूती के साथ बढ़ा दिए हैं. हम ये भी कह सकते हैं कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने वाली संभवत: पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की और छोटे स्कोर का बचाव करते हुए एक जोरदार जीत दर्ज की. श्रीलंका की पिछले 14 वनडे मैचों में ये पहली हार थी.

भारत ने बनाए थे 213

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 53, केएल राहुल के 44 और ईशान किशन के 33 रन की मदद से 49.1 ओवर में 213 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने 5 जबकि चरिथ असलंका ने 4 विकेट झटके थे. एक विकेट महिश तिक्षाणा को मिला था.

41 रन से जीता भारत

213 रन के छोटे स्कोर बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की और श्रीलंका के शुरुआत 3 विकेट 25 पर और 6 विकेट 99 के स्कोर पर गिरा दिए लेकिन 7 वें विकेट के लिए दुनिथ वेलालगे और धनंजय डिसिल्वा ने 63 रन जोड़कर भारत की मुश्किल बढ़ाई लेकिन धनंजय के 41 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी 41.3 ओवरों में 172 पर सिमट गई और मैच 41 रन से हार गई. वेलालगे 42 रन पर नाबाद रहे.

कुलदीप फिर चमके

पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेकर भारत को 228 रन से मिली जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव का करिश्मा श्रीलंका के खिलाफ भी दिखा और उन्होंने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए श्रीलंका को 172 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. जसप्रीत और रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की दोनों को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज और हार्दिक और पाड्या को भी 1-1 विकेट मिला.

Read also:- IND vs SL: कुलदीप यादव बने योगी आदित्यनाथ, वायरल हुई तस्वीर