IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर 4 के अहम मुकाबले में स्पिनर्स का जलवा दिखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम 49.1 ओवर में सिर्फ 213 रन पर सिमट गई. भारत के सभी विकेट स्पिनर्स ने लिए. इस पिच को देखकर भारतीय स्पिनर्स का मन भी खुश हो रहा था क्योंकि श्रीलंकाई गेंदबाजों के बाद बारी उन्हीं की थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद कुलदीप यादव ट्रेंड करने लगे.
देखें वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है. ये पुरानी तस्वीर है जिसमें मुख्यमंत्री विधानसभा में भाषण दे रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर में यूजर्स ने आदित्यनाथ के चेहरो को कुलदीप यादव जैसा बना दिया है. यूजर्स इसके माध्यम से ये कहना चाहता है कि अगर श्रीलंका के स्पिनर इस पिच पर कमाल कर सकते हैं तो फिर कुलदीप तो कहर ढ़ा सकते हैं. यूजर के पोस्ट करते ही ये मोर्फ्ड तस्वीर वायरल हो रही है.
फॉर्म में कुलदीप
इस वीडियो के वायरल होने की एकमात्र वजह कुलदीप यादव का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन है. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए भारत की 228 रन से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.
दुनिथ वेल्लालगे के आगे बिखरे भारतीय बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ 1 दिन पहले ही सिर्फ 2 विकेट पर 356 का विशाल स्कोर करने वाली भारतीय बल्लेबाजी श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने ढंह गई भारत के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए. 20 साल के दुनिथ वेल्लालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए भारतीय बल्लेबाजी को झकझोर दिया. इस गेंदबाज ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या का विकेट लिया इनके अलावा चरिथ असलांका ने 4 जबकि महिश तिक्षाणा ने 1 विकेट लिए.
Read also:- Rohit Sharma की ऐतिहासिक उपलब्धि, वनडे में 10,000 रन वाली लिस्ट में शामिल