Suryakumar Yadav ने मारे चार लगातार छक्के, केएल राहुल ने गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंचाया

Suryakumar Yadav KL Rahul

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने टी20आई कि बैटिंग को वनडे क्रिकेट में दोहराने कि कोशिश कई महीनों से कर रहे थे लेकिन हर बार असफलता उनके हाथ लग रही थी। टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव को एक के बाद एक मौका देने के लिए फैंस कि आलोचना का शिकार भी बन रहे थे। जब 5 सितम्बर को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कि घोषणा हुई तो उसमें सूर्य का नाम देख कई भूतपूर्व खिलाड़ियों ने प्रश्न किया और उनके चयन को गलत बताया।

वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान को शुरू करने से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैच खेलने थे। पहले दो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को आराम देने से कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका मिला। इनमे एक खिलाड़ी था सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शायद यह उनके पास आखिरी मौका था आलोचकों को दिखने का कि वो वनडे क्रिकेट में भी बल्ले से चमत्कार कर सकते हैं।

मोहाली में 22 सितम्बर को पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद खेल 50 रन बना का अपने डगमगाते हुए आत्मविश्वास को थोड़ा सही किया होगा। भारत ने यह मैच पांच विकेट से जीत सीरीज़ कि शानदार शुरुआत कि।

अगला मैच इंदौर में खेला गया और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ी कि जम कर धुलाई कि और अपने-अपने शतक जड़े। उसके आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल और ईशान किशन ने भी रन गति तेज़ रखा।

ईशान किशन के आउट होने के बाद क्रीज़ पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आये। अपने पहले नौ गेंदों पर सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ चार रन बनाये थे और ऐसा लग रहा था कि इस बार भी वो बल्ले से कुछ ख़ास नहीं कर पाएंगे।

लेकिन मैच के 44वे ओवर में जो कैमरून ग्रीन ने फेंका, इंदौर के स्टेडियम और क्रिकेट फैंस ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वो रूप देखा जिसका उनको इंतज़ार था। ओवर कि पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने ज़ोरदार प्रहार किया और हर बार बॉल सीधे सीमा रेखा से बाहर छक्के के लिए गयी।

पहली बॉल बल्लेबाज़ के पैड्स पर आयी और उसने उसे लॉन्ग लेग बाउंड्री के बाहर पंहुचा दिया। अगली बॉल, जो लेग स्टंप के बाहर थे, को सूर्यकुमार यादव ने स्कूप शॉट खेल फाइन लेग के ऊपर से फ्लिक कर दिया। तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ थी जिसे उसने कवर के ऊपर से ड्राइव लगा छक्का मारा। चौथी बॉल फिर से सूर्य के पैड्स पर थी और उसने इससे डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर दर्शक दीर्घा में पंहुचा ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्तब्ध कर दिया।

उसने होल्कर स्टेडियम में 37 गेंदों में नाबाद 74 रन की तूफानी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पारी में छह छक्के और इतने ही चौके शामिल थे।

कप्तान केएल राहुल भी छक्के मारने में पीछे नहीं थे और उन्होंने एक गेंद को स्टेडियम कि छत के ऊपर से बाहर भी भेज दिया। यह वाक्या 35वें ओवर में कैमरून ग्रीन की गेंद पर हुआ जब राहुल ने एक छोटी डिलीवरी पर जोरदार स्लॉग शॉट लगाया और गेंद डीप मिडविकेट बाउंड्री के काफी ऊपर से पार हो गयी।