Shreyas Iyer ने विराट कोहली पर दिया दिल जीतने वाला बयान

Shreyas Iyer ने विराट कोहली पर दिया दिल जीतने वाला बयान

Shreyas Iyer: भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस नियम के तहत 99 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 105, शुभमन गिल ने 104, सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 और केएल राहुल ने 52 रन बनाए थे. बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के  लिए 33 ओवर में 317 का संशोधित लक्ष्य दिया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में 217 पर सिमट गई और मैच 99 रन से हार गई. श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ा बयान दिया.

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली पर क्या कहा?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसलिए प्रेजेटेंशन के दौरान अय्यर से पूछा गया कि क्या वे तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रिप्लेस करने की ख्वाहिश रखते हैं. इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘विराट कोहली महानतम बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस स्थान पर कब्जा कर रखा है. उस स्थान पर खेलने का कोई अवसर नहीं है. श्रेयस का ये बयान कोहली के प्रति उनके आदर और सम्मान को दर्शाती है.’ 

तीसरे नंबर पर शानदार रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे पिछले 11 मैचों में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 6 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. इसलिए ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या आने वाले दिनों में वे कोहली के पंसदीदा तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे. लेकिन जैसा खुद श्रेयस ने कहा कि जबतक कोहली खेल रहे हैं इस स्थान पर किसी भी बल्लेबाज के लिए कोई जगह नहीं है.

श्रेयस अय्यर का वनडे करियर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 2022 में भारत के लिए वनडे में सबसे महत्वपूर्ण और सफल बल्लेबाज बनकर उभरे. उन्होंने 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. यही वजह है कि वे टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण हैं और इंजरी से रिकवर करते ही उन्हे सीधे एशिया कप और विश्व कप की टीम में चुन लिया गया. इंदौर वनडे में शतक जड़कर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित भी कर दी है. बता दें कि ये बल्लेबाज 46 वनडे मैचों में 3 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 1753 रन बना चुका है.

Read also:-  Suryakumar Yadav ने मारे चार लगातार छक्के, केएल राहुल ने गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंचाया