SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद जोरदार बल्लेबाजी की. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. अफ्रीका की बल्लेबाजी के नायक रहे एडम मार्कराम जिन्होंने तूफानी शतक जड़ा.
जड़े 9 चौके और 4 जोरदार छक्के
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने एडम मार्कराम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 74 गेंदों पर अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया. मार्कराम ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 जोरदार छक्के लगाते हुए नाबाद 102 रनों की पारी खेली.
डिकॉक और बावुमा की शतकीय साझेदारी
एडन मार्कराम के शतकीय पारी के पहले पारी की शुरुआत करने उतरे क्विंटन डिकॉक और कप्तान बावुमा ने साउथ अफ्रीका को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 22.5 गेंदों में 146 रन जोड़े. डिकॉक 77 गेंदों में 82 और बावुमा 62 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा रोजा हेंड्रिक्स ने 39 और मार्को जानसेन ने16 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन और किफायती गेंदबाज माने जाने वाले जोश हैजलवुड सबसे महंगे रहे उन्होंने 9 ओवर में 74 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका.
सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरुरी
5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका को इस सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी है. पहले दो मैच में जीत की स्थिति में होने के बावजूद साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था. मार्नस लाबुशेन दोनों मैचों में हीरो बनकर उभरे थे और साउथ अफ्रीका से मैच ले उड़े थे इस मैच में साउथ अफ्रीका को अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण रखते हुए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
Read also:- Babar Azam, केली ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अगस्त 2023 पुरस्कार