Vivek Ranjan Agnihotri की ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज़, झकझोर कर देगा ट्रेलर

Vivek Agnihotri  की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. Vivek Agnihotri के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने देश को हिला कर रख दिया था। अब फिल्ममेकर एक और अनोखे मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लाए हैं. महामारी और वैक्सीन की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती द वैक्सीन वॉर पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। और अब लोगों के सामने इसका टीज़र भी जारी कर दिया गया है .

इस फिल्म की पहली झलक डराने वाली सच्चाई से पर्दा उठा रही है। भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ कोरोना महामारी के दौरान की कहानी दिखा रही है कि कैसे भारत ने अपनी खुद की वैक्सीन बनाई थी.

बायो साइंस फिल्म

द वैक्सीन वॉर’ की कहानी की बात करें तो ये भारत की पहली बायो साइंस फिल्म है। फिल्म कोरोना महामारी और इस संकट के बीच वैक्सीन तैयार करने की जद्दोजहद की कहानी बयां करती है।

दिल को छू लेने वाला ट्रेलर

इसका ट्रेलर बहुत ही मार्मिक दृश्य को दिखता है. इसके ट्रेलर में साइंटिस्ट की संघर्ष उनकी जद्दोजहद को दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी, जो कि इस मूवी की प्रोड्यूसर हैं। वह दोनों फोन पर भारत के साइंटिस्ट के बारे में बात करते हैं। जहां पल्लवी बताती हैं कि देश के वैज्ञानिकों के पास 1 लाख रुपये भी नहीं। इसके बाद नाना पाटेकर अपने बाकी साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर ये कहते हैं कि वह वैक्सीन बनाएंगे. वहीं, पत्रकार की भूमिला में रिमी सेन कहती हैं कि इंडिया 130 करोड़ लोगों की जान बचाने में समर्थ नहीं है.

Vivek Agnihotri की फिल्म ट्रेलर में साफ़ देखा जा सकता है की पुरे देश में कोरोना बुरी तरह से फैल चूका है और हज़ारों लोगों की जाने जा रही है. लेकिन कोरोना का कोई इलाज नहीं मिल पा रहा है डॉक्टर और साइंटिस्ट को, कोरोना लाइलाज है… इस महामारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने का फैसला लेते हैं लेकिन इस मिशन में राजनीति से लेकर मीडिया तक कई तरह की बाधाओं को दिखाया गया है….फिर सभी बाधाओं को पार करते हुए वैज्ञानिक देश की पहली वैक्सीन बनाने में अंततः कामयाब हो जाते हैं. इसके ट्रेलर में नाना पाटेकर का रोल काफी अच्छा है, वो वैक्सीन बनाने के लिए पूरी टीम का हौसला बढ़ाते हैं और वैक्सीन को एक युद्ध बताते हैं. फिल्म का ट्रेलर वाकई देखने लायक है जो आपको झकझोर कर देगा.

रिलीज़ डेट

Vivek Agnihotri और Pallavi Joshi की ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया हैं। ‘द वैक्सीन वॉर’ में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं।

स्टारकास्ट

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म को दुनिया के हर कोने में प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विदेश में स्क्रीनिंग के अलावा, अग्रणी फिल्म निर्माता ने टाइम्स स्क्वायर पर पहला गाना ‘सृष्टि से पहले’ लॉन्च किया. इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में होंगे। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.