Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हो गई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने जहीर खान को आईपीएल 2025 के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है. कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम के दौरान टीम को ऑनर संजीव गोयनका ने जहीर को टीम की जर्सी सौंपते हुए उनके टीम के साथ जुड़ने और मेंटर बनने का आधिकारिक ऐलान किया.
जहीर को 34 नंबर जर्सी दी गई जो भारतीय टीम और आईपीएल में बतौर खिलाड़ी उनका नंबर था. जहीर गौतम गंभीर की जगह लेंगे. बता दें कि गंभीर आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही केकेआर के साथ जुड़ गए थे जिसके बाद से एलएसजी में मेंटर का पद खाली था.
एलएसजी ने क्यों सौंपी ये जिम्मेदारी?
अगले सीजन से पहले एलएसजी अपनी कोचिंग टीम को मजबूत करना चाहती है. इस कड़ी में जहीर खान को मेंटर बनाना एक बड़ा और अहम फैसला है. दरअसल, एलएसजी के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल गौतम गंभीर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं. वे टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच हैं. उनके जाने के बाद एलएसजी के गेंदबाजी कोच पद खाली था. इस पद को भरने के लिए जहीर खान एक बेहतरीन विकल्प थे. लेकिन टीम ने उन्हें गेंदबाजी कोच की जगह मेंटर बनाया है. ये ओहदा भारतीय क्रिकेट में जहीर के कद के बराबर है.
जहीर खान भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में एक हैं. विवादों से दूर रहते हैं और उनकी छवि काफी अच्छी है. उनके बतौर मेंटर जुड़ने से टीम की ब्रांडिंग भी बढ़ेगी साथ ही वे अपनी गेंदबाजी का अथाह अनुभव टीम के साथ साझा करेंगे जिससे टीम की गेंदबाजी की धार पहले के मुकाबले बेहतर होगी. बता दें कि एलएसजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर, फिल्डिंग कोच जांटी रोड्स हैं और क्रिकेट कंसल्टेंट एडम वोग्स हैं. बता दें कि जहीर 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे हैं.
Zaheer, Lucknow ke dil mein aap bohot pehle se ho 🇮🇳💙 pic.twitter.com/S5S3YHUSX0
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) August 28, 2024
अंतराष्ट्रीय और IPL करियर पर नजर
45 साल के जहीर ने 2000 से 2014 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 92 टेस्ट में 311, 200 वनडे में 282 और 17 टी 20 में 17 विकेट लिए. वहीं 2008 से 2017 के बीच 100 आईपीएल मैचों में 102 विकेट उनके नाम रहे.
Read Also:- Jay Shah बने आईसीसी अध्यक्ष, BCCI के नए सचिव के रुप में इस नाम पर लग सकती है मुहर