WI vs IND: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन पर भारी पड़ी निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी, दूसरे टी 20 में 2 विकेट से हारी इंडिया

WI vs IND:   वेस्टइंडीज ने दूसरे टी 20 मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से हराकर 5 मैचों की टी 20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. जीत के लिए वेस्टइंडीज को 153 रन बनाने थे. निकोलस पूरन की 40 गेंदों पर खेली 67 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया. पूरन ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा अकील हुसैन ने 9 वें विकेट के लिए नाबाद 26 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को रोमांचक जीत दिलाई.

हार्दिक पांड्या का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार

मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और गेंद तथा बल्ले से टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. बल्लेबाजी के दौरान 18 गेंदों में 24 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को दो झटके दिए. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके.  उनका बेहतरीन प्रदर्शन हालांकि टीम के काम नहीं आ सका.

लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे बल्लेबाज

भारतीय टीम की बल्लेबाजी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रही. कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी फिर से फ्लॉप रही तो संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी नहीं चले. तिलक वर्मा एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे. अपने दूसरे ही मैच में विकेटों के पतझड़ के बीच इस बाएं हाथ के 20 साल के बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. ईशान किशन ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- Sanju Samson टीम इंडिया में खेलने लायक ही नहीं हैं