टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शुभमन गिल पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि शुभमल गिल को टीम इंडिया का अगला विराट कोहली कहा जाता है, क्योंकि दोनों की बैटिंग स्टाइल काफी हद तक मिलती है.
वायरल हो रहा ये वीडियो जो कि AI के जरिए बनाया गया है, जिसमें कोहली कहते हैं कि गिल की तकनीक शानदार है, लेकिन उन्हें हमसे आगे रखने की जरूरत नहीं है. लोग अगले विराट कोहली की बात कर हैं, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि विराट कोहली सिर्फ एक है. मैंने सबसे खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है. सबसे मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसा एक दशक से ज्यादा समय तक लगातार किया है.
कोहली आगे कहते हैं कि भारतीय क्रिकेट में ‘भगवान’ (सचिन तेंदुलकर) हैं और उनके बाद मैं हूं. यह एक बेंचमार्क है. गिल को वहां तक पहुंचने से पहले लंबा रास्ता तय करना है.
AI is Dangerous pic.twitter.com/njUvwiwc4t
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 27, 2024
विराट कोहली टी 20 करियर
बता दें कि साल 2024 का टी-20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. विराट कोहली ने 2010 में अपने टी 20 करियर की शुरुआत की थी. 14 साल के अपने अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर में 125 मैचों की 117 पारियों में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4188 रन बनाए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के बेहतरीन 76 रन की पारी की मदद से 176 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका 169 रन ही बना सकी और मैच 7 रन से हार गई.
इस खिताबी मैच में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वहीं 15 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. विश्व कप में मिली जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. ये तीनों वनडे, टेस्ट और आईपीएल खेलते रहेंगे.