Joe Root: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रुट का बल्ले से धमाकेदार फॉर्म जारी है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने वाले रुट ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया. रुट के टेस्ट करियर का ये 34 वां शतक था. इस शतक के साथ ही वे इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रुट ने 33 शतक लगाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा. रुट ने जब 34 वां शतक जड़ा उस समय कमेंट्री बॉक्स में कुक मौजूद थे और उन्होंने रुट को इंग्लैंड का महानतम बल्लेबाज बताया. रुट ने 34 वें शतक के साथ सुनील गावस्कर, युनूस खान, ब्रायन लारा और जयवर्धने के टेस्ट शतकों की बराबरी की.
द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ेंगे रुट
जो रुट टेस्ट के महानतम बल्लेबाज के रुप में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं लेकिन वे एक सर्वश्रेष्ठ फिल्डर भी हैं. रुट टेस्ट में 200 कैच ले चुके हैं. इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 200 कैच लेने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं. द्रविड़ के टेस्ट में लिए सर्वाधिक 210 कैच की बराबरी से 10 और रिकॉर्ड तोड़ने सिर्फ 11 कैच दूर हैं. वे जल्द ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. द्रविड़ के बाद टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने 205 कैच लिए हैं. कैलिस 200 कैच के साथ चौथे और रिकी पोंटिंग 196 कैच के साथ 5 वें नंबर पर हैं.
रुट के टेस्ट करियर पर एक नजर
33 साल के रुट ने 2012 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. अब तक 145 टेस्ट की 265 पारियों में 50.93 की औसत से 34 शतक लगाते हुए 12377 रन बना चुके हैं. इसमें उन्होंने 5 दोहरे शतक भी लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 254 है. रुट अभी 33 साल के हैं और अगले 4 साल तक आसानी से खेल सकते हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट शतक (51) और सर्वाधिक टेस्ट रन (15921) के रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
Read Also:- हार्दिक पांड्या की दीवानी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, सरेआम बोलीं- ‘I Love Him’