AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए स्कॉटलैंड के दौरे पर है. पहला टी 20 मैच 4 सितंबर को खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड पर जोरदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ कंगारु सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की जीत में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की अहम भूमिका रही.
25 गेंदों पर ठोके 80 रन
ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए स्कॉटलैंड ने 155 का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलियाई पारी के शुरु होने से पहले लग रहा था कि स्कॉटलैंड शायद कुछ चुनौती पेश करे लेकिन जब एक बार ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्ला चला तो वे खुद की बड़ी चुनौती बन गए और सिर्फ 9.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.
हेड ने 12 चौके और 5 छक्के लगाते हुए सिर्फ 25 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली. कप्तान मिशेल मार्श ने 12 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 39 रन बनाए. जोश इंग्लिश 13 गेंद में27 और स्टॉयनिस 5 गेंद में 8 रन बनाकर नाबाद रहे. अपना पहला मैच खेल रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क शून्य पर आउट हो गए.
सीन एबॉट की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. तेज गेंदबाज सीन एबॉट सबसे सफल गेंदबाज रहे. एबॉट ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा जेवियर बारलेट और जांपा ने 2-2 विकेट लिए. स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंशी ने 28 और मैथ्यू क्रास ने 27 रन बनाए.
Read Also- Team India: विश्व विजेता रही टीम इंडिया के खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़