2 मैच 17 छक्के, World Cup 2023 में इस श्रीलंकाई बल्लेबाज से विपक्षी टीमों को रहना होगा सावधान

2 मैच 17 छक्के, World Cup 2023 में इस श्रीलंकाई बल्लेबाज से विपक्षी टीमों को रहना होगा सावधान

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. 7 अक्टूबर की रात तक 4 मैच खेले जा चुके हैं. इसका मतलब ये हुआ कि टूर्नामेंट में भाग ले रही 10 टीमों में से 8 अपना पहला मैच खेल चुकी हैं. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका विजयी रही हैं तो इंग्लैंड, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है लेकिन विश्व कप 2023 में श्रीलंका के एक बल्लेबाज से सभी विपक्षी टीमों को बचकर रहना होगा.

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका का पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ था. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 5 विकेट पर 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. क्विंटन डिकॉक, एडन मार्कराम और वान डर डुसेन ने शतक लगाए. ऐसा लगा था कि बड़े स्कोर के सामने श्रीलंका बिखर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ श्रीलंका ने लड़ाई लड़ी और 44.5 ओवर में 326 पर सिमटी. इसमें सबसे बड़ा रोल रहा कुशाल मेंडिस (Kusal Mendis) का.

विकेटों के पतझड़ के बीच ये बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खूंखार गेंदबाजों को कुछ समझ ही नहीं रहा था और 42 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 76 रन कूट डाले. कुशाल बेशक अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन विपक्षी टीम के गेंदबाजों के बीच अपने नाम का खौफ पैदा कर दिया है. बता दें कि इस खिलाड़ी ने वार्म अप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 87 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के उड़ाते हुए 158 रन की पारी खेली थी और रिटायर्ड हर्ट हुए थे. इस तरह पिछले 2 मैच में ये बल्लेबाज 17 छक्के लगा चुका है.

आखिरी 10 वनडे में प्रदर्शन पर एक नजर

कुशाल मेंडिस से विपक्षी टीम को क्यों संभल कर रहना चाहिए इसका सबूत उनके पिछले 10 मैच हैं. बड़े बड़े गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इस बल्लेबाज ने पिछले 10 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ते हुए 428 रन बनाए हैं. वे श्रीलंका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और जयवर्द्धने जैसे बल्लेबाज की याद दिलाते हैं.

कुशाल मेंडिस का करियर

2015 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इस 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अबतक श्रीलंका के लिए 60 टेस्ट मैचों में 9 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए 3938, 113 वनडे में 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 3291 रन और 55 टी 20 में 12 अर्धशतक जड़ते 1270 रन बनाए हैं. अनुभव के साथ कुशाल मेंडिल आक्रामक बल्लेबाज होते जा रहे हैं.

Read also- Video: टीम ड्रिंक्स ब्रेक पर थी, मोहम्मद रिजवान नमाज पढ़ रहे थे, देखें वायरल वीडियो