बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए रविवार को 16 सदस्यों की भारतीय टीम घोषित की गई. इसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत, केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है. लेकिन इस टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है, जिससे उनके फैंस नाराज हैं.
बुमराह, आकाशदीप और यश संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान
दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट लेने वाले आकाशदीप को टेस्ट टीम में जगह मिली है. वहीं, इस बार यूपी के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी टीम में जगह दी गई है. यश ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. स्पिन में अनुभवी आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरते दिखेंगे.
कब और कहां खेला जाएगा मैच
बता दें कि बांग्लादेश के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में होगा. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कानुपर में खेला जाएगा.
पहले मैच के लिए टीम लिस्ट
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
मोर्ने मोर्केल नए गेंदबाजी कोच
दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच होंगे. उनका कॉन्ट्र्रैक्ट 1 सितंबर से शुरू होगा. मोर्केल, बांग्लादेश दौरे से भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे की शुरुआत अगले महीने होगी. 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम भारत आएगी.