38 साल की उम्र में Mohammad Nabi ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास

38 साल की उम्र में Mohammad Nabi ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास

Mohammad Nabi: एशिया कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने थी. सुपर 4 के लिए श्रीलंका को ये मैच हर हाल में जीतना था जबकि अफगानिस्तान को बड़े मार्जिन के साथ इस मैच में जीत हासिल करनी थी और अफगानिस्तान ने बिल्कुल जीत का रास्त पकड़ लिया और ये रास्ता दिखाया था पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल टीम को जीत के दरवाजे तक पहुँचा दिया था.

मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास

मोहम्मद नबी जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो अफगानिस्तान 121 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था और जीत बहुत दूर दिख रही थी लेकिन शायद नबी का इराद कुछ और था. उन्होंने क्रीज पर उतरते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में ये सबसे तेज अर्धशतक था. मोहम्मद नबी ने 32 गेंदों की अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 65 रन बनाए.

जीत एक बार फिर फिसल गई

अफगानिस्तान पिछले 2 साल के अंदर कई बार बड़ी टीमों के खिलाफ जीत के करीब पहुँचा है लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सका है. इस मैच में भी वैसा ही कुछ हुआ. 292 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानी बल्लेबाजों ने 37.4 ओवरों में ही 289 रन बना लिए थे लेकिन जीत से 2 रन दूर रह गए. अफगानिस्तान ने अपने आखिरी 2 विकेट 4 गेंदों में गंवाए और वो भी बिना रन बनाए और यही उनकी हार का कारण बन गया है लेकिन ये भी उतना ही सच है की जबतक जीत नहीं मिली श्रीलंका की सांस अटक गई थी.

शतक से चूके मेंडिस

बात श्रीलंकाई पारी की करें तो टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. कुशाल मेंडिस की 92 रनों की पारी के दम पर टीम ने 291 रन का स्कोर बनाया था. मेंडिस दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से चूक गए लेकिन ये उन्ही की पारी थी जिसके दमपर अब श्रीलंका सुपर 4 में है.

Read also:- वर्ल्ड कप 2023 के लिए Team India घोषित; केएल राहुल, ईशान किशन चुने गए