वर्ल्ड कप 2023 के लिए Team India घोषित; केएल राहुल, ईशान किशन चुने गए

रोहित शर्मा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा आज (5 सितम्बर) बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरगर के द्वारा कर दी गई। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी उस प्रेस कॉन्फ्रेंस, जो श्रीलंका के कैंडी में होगी, में मौज़ूद थे। टीम इंडिया की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में उन्ही खिलाडियों को चुना गया जो अभी एशिया कप 2023 में खेल रहे।

सबकी नज़रें विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल पर थी जिन्होंने सोमवार (4 सितम्बर) को अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया जिसके बाद उन्हें एशिया कप में भारतीय टीम (Team India) में शामिल होने की पूरी मंजूरी मिल गई। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेवलिंग रिजर्व संजू सैमसन टीम में नहीं हैं।

अगर चुने गए किसी खिलाड़ी को चोट या फॉर्म में कमी के कारण टीम इंडिया (Team India) से वर्ल्ड कप के पहले बाहर होना पड़ता है तो इन तीनों में से किसी के लिए रस्ते खुल सकते हैं। आईसीसी के नियम के अनुसार अस्थायी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करने के लिए 27 सितंबर तक का समय है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारत ने वनडे विश्व कप दो बार जीता है – पहला इंग्लैंड में 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और दूसरा घर पर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में।

अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपनी अस्थाई टीम की घोषणा की है। विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव