AFG vs SL: सांस रोक देने वाले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराया

AFG vs SL: सांस रोक देने वाले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराया

AFG vs SL: श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराकर सुपर 4 में जगह बना ली है. सांस रोक देने वाले इस मैच एक समय अफगानिस्तान की टीम आसानी से ये मैच जीतती हुई लग रही थी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वापसी करते हुए 201 पर 4 वाले अफगानिस्तान को 289 पर समेटते हुए मैच 2 रन से जीत लिया. अफगानिस्तान ने अपने आखिरी 3 विकेट 14 रन के अंदर खोकर एकबार फिर से श्रीलंका पर जीत हासिल करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया. बता दें कि अफगानिस्तान ने 37.4 ओवर में 289 रन बना दिए थे.

मोहम्मद नबी और कप्तान की पारी बेकार

292 के स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 50 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रहमत शाह ने 45, कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी ने 59 और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने 32 गेंदों पर धुआंधार 65 रन बनाकर टीम को मैच में वापस ले आए लेकिन आखिरी 3 विकेट 14 रन के अंदर गंवाकर अफगानिस्तान हाथ में आई जीत से चूक गया. राशिद खान 16 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

रजिथा और धनंजय की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने शानदार गेंदबाजी की. वे मंहगे रहे और 10 ओवर में 79 रन लुटाए लेकिन वे 4 विकेट लेने में कामयाब रहे जिसमें टॉप के 3 बल्लेबाज शामिल रहे. आखिर में ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा ने अहम रोल अदा किया और 4 गेंदों में 2 विकेट झटकते हुए श्रीलंका को एक शर्मनाक हार से बचा लिया. दुनिथ वेलेगले ने भी 2 विकेट लिए.

श्रीलंका ने बनाए थे 291 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे. श्रीलंका का स्कोर 325 के आस पास हो सकता था लेकिन कुशल मेंडिस के रन आउट से टीम को 30-40 रन का नुकसान हुआ. कुशाल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 84 गेंदों पर 92 रन बनाए. इसके अलावा पथुम निशांका ने 41, चरिथ असलांका ने 36, दुनिथ वेलेगे ने 33, दिमुथ करुणारत्ने ने 32 तथा महिश तिक्षाणा मे 28 रन बनाए.

Read also:- वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए South Africa Team घोषित