ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ URBAN Quest स्मार्टवॉच लॉन्च, कम कीमत में मिल रहें कमाल के फीचर्स

URBAN Quest Smartwatch

भारत स्मार्टफोन मार्केट के साथ वियरेबल मार्केट का एक बड़ा बाजार बन चुका है. भारत के इस बाजार में बहुत सी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट पेश करती है. सभी भारतीय और विदेशी कम्पनियां भारत के इस मार्केट में अपनी प्रजेन्स को स्थापित करने में लगी है. ऐसे ही एक देसी ब्रांड URBAN ने इस मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच URBAN Quest को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को एक राउंड- डायल स्मार्टवॉच के तौर पर पेश किया है. कंपनी का दावा है इस स्मार्टवॉच में आपको कम कीमत में शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है. यह स्मार्टवॉच 2D कर्व्ह ग्लास, डायनामिक एनिमेटेड वॉच फेस, कलरफुल ऑलवेज- ऑन डिस्प्ले और मल्टी-फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन के साथ आ रही है. इस वॉच में आपको 1.43 इंच का सुपर AMOLED नैरो बेजल डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है. हम यहां आपको इस वॉच की खूबियों और इसके फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है. तो चलिए शुरू करते है.

URBAN Quest स्मार्टवॉच की कीमत

URBAN Quest स्मार्टवॉच को कंपनी ने मिड बजट सेगमेंट मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं अगर इस वॉच की कीमत के बारे में बात की जाय तो यह स्मार्टवॉच आपको सिर्फ 3,999 रुपये में उपलब्ध हो रही है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया है।

URBAN Quest स्मार्टवॉच के फीचर्स

URBAN Quest स्मार्टवॉच में आपको 1.43 इंच का सुपर AMOLED नैरो बेजल डिस्प्ले दिया जा रहा है. यह डिस्प्ले डायनामिक एनिमेटेड वॉच फेस और कलरफुल ऑलवेज- ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का कहना है की इस वॉच को आप लंबे समय तक बिना की परेशानी के पहन सकते है. वहीं अगर इस स्मार्टवॉच के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको spo2, हर्ट रेट सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर्स देखने को मिल रहा है. वहीं, कनेक्टिविटी के तौर पर इस वॉच में 10 मीटर ब्लूटूथ रेंज के साथ ब्लूटूथ 5.2 का ऑप्सन दिया गया है. यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है जिसमें आपको हाई क्वालिटी वाला माइक्रोफोन और स्पीकर मिल जाता है.